जबलपुर में 450 ओला गाड़ियों के पहिये रुके
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में ओला गाडी ऑपरेटरों की हड़ताल जारी है , ओला ऑपरेटरों के अनुसार ओला कंपनी पुराने रेट से पेमेंट कर रही है जबकि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ गए है …
जबलपुर के सिविक सेंटर पर 450 ओला गाड़ियों के पहिये रुक गए । ओला कंपनी की मनमानी के चलते गाड़ी मालिको और ओला ऑपरेटरों हड़ताल कर दी । गाड़ी मालिको के आरोप हैं कि कंपनी ऑपरेटरों की खुद खा रही है गाढ़ी कमाई । प्रदेश में महंगे हुए डीजल पेट्रोल के बावजूद ओला कंपनी पुराने रेट पर ऑपरेटरों को पेमेंट कर रही है । सिविक सेंटर में पिछले एक सप्ताह से ओला गाड़ी मालिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । आज गाडी मालिकों ने कलक्ट्रेटड घेरने कांग्रेस के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के साथ निकले थे । पुलिस ने घंटाघर पर इन्हे रोककर इनकी समस्या सुनी । वही जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया ओला ऑपरेटरों और गाडी मालिकों ने ।