नरसिंगपुर में दस लाख की स्मैक बरामद
अलोक सिंह नरसिंगपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , दो आरोपियों से दस लाख की स्मैक बरामद की है …
नरसिंगपुर के थाना ठेमी के गांव तिंदनी एवं ग्राम नयागांव से लगातार अवैध मादक पदार्थ स्मैक के व्यापार से संबंधित शिकायतें मिल रही थी । नरसिंगपुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये एसडीओपी गोटेगांव परषोत्तम मरावी , थाना प्रभारी ठेमी एस एल झारिया को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के व्यापर में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर गिरफतार करने एवं थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । मुखबिर से पता चला कि आज ग्राम तिंदनी से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हेतु ग्राम नयागांव आने वाले है । सुचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर एसडीओपी गोटेगांव परषोत्तम मरावी थाना प्रभारी ठेमी एस एल झारिया , उनि सरोज रामसखा, प्रधान आरक्षक सतीश राजपूत, आरक्षक नीरज पटैल, सैनिक अवधेश जाट, सैनिक रमेश पटैल, सैनिक शंकर सिंह पटैल, की टीम ने ग्राम तिंदनी की ओर से दो व्यक्ति एक बिना नम्बर की प्लेटीना मोटरसाईकिल से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हेतु नायागांव आने वाले है ।
पुलिस ने टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु रास्ते में घेराबंदी की गयी एवं छिपकर आरोपियों के आने का इंतजार किया गया । इसी दौरान ग्राम तिंदनी की ओर से एक मोटरसाईकिल में सवार होकर दो व्यक्तियों को आता देख पुलिस टीम द्वारा सतर्कता के साथ रोकने का प्रयास किया गया, इसी दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस को देख लिया एवं भागने का प्रयास करने लगे। आरोपियों को भागता देख पुलिस द्वारा आरेापियों का पीछा कर उक्त दोनों आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की गयी। आरोपियों को पकडनें के बाद पूछताछ में अपना नाम गुड्डू उर्फ बाबूलाल पटैल उम्र 40 साल निवासी ग्राम तिंदनी एवं दूसरे ने अपना नाम रोशन उर्फ गुड्डू पिता बुट्टे काछी उम्र 50 साल निवासी ग्राम तिदनी बताया गया । आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख 50 हजार कीमत की अवैध स्मैक जप्त की है ।