नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और हनीट्रेप मामले का खुलासा , भोपाल, मुंबई, दिल्ली, गोवा सहित बड़े शहरों की फाइव स्टार होटलों में ग्राहक को ले जाकर जिस्मफरोशी करती थीं । उसके बाद ग्राहक का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करती थीं …
भोपाल पुलिस ने एक और हनीट्रेप मामले का खुलासा किया है । भोपाल में पुलिस ने जिस गैंग को पकड़ा उसके सदस्य सोशल मीडिया के ज़रिए रसूख़दारों को निशाना बनाते थे । जब कोई फंस जाता था तो आरोपी की झूठी एफआईआर शिकायत और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लेते थे । निशातपुरा पुलिस के अनुसार पकड़ी गई आरोपी के भोपाल, मुंबई और दिल्ली की सितारा होटलों में संपर्क थे । आरोपी ग्राहकों से संपर्क करते समय अपने फर्जी नाम रख लेते थे । जब ब्लैकमेल करते तो इन्ही नामों का प्रयोग करते थे । नाम बदलने के कारण भी पुलिस को इन्हें ढंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । आरोपियों में से एक युवती 2013 मे थाना पिपलानी मे देह व्यापार के तहत अन्य लिप्त पुरुष, महिलाओं के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है । इसके साथी पहले पैसे वाले लोगों से दोस्ती करते फिर गिरोह में शामिल युवतियों से उन्हें मिलवा देते थे । सहमति या लेनदेन से संबंध बनने के कुछ दिन बाद ये लोग ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर देते थे । दुष्कर्म के मामला दर्ज कराने के नाम पर लाखों रुपया वसूल करते थे । इस गिरोह में शामिल एक आरोपी पर भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 16 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं । ये गिरोह 11 साल से सक्रिय था. गिरोह के दो दलाल और दो युवतियां पुलिस के हाथ लगे हैं । गैंग की महिला सदस्य वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शिकार बनाती थीं । आरोपियों ने अभी दो कारोबारी को ब्लैकमेल करने की बात कबूली है । बाक़ी 10 मामलों की जांच की जा रही है ।
ऐसे चल रहा था गैंग –
गैंग की महिला सदस्य वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शिकार बनाती थीं । भोपाल, मुंबई, दिल्ली, गोवा सहित बड़े शहरों की फाइव स्टार होटलों में ग्राहक को ले जाकर जिस्मफरोशी करती थीं.उसके बाद ग्राहक का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करती थीं । गैंग की महिला सदस्य एक व्यक्ति से 15 से 20 हजार रुपए लेती थीं । 11 साल से गैंग मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में सक्रिय था.2013 में एक महिला सदस्य पिपलानी में गिरफ्तार हो चुकी है ।
गैंग के सदस्य रेप की झूठी एफआईआर, शिकायत और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे । पुलिस की जांच में हनीट्रैप में फंसे भोपाल के दो कारोबारियों के मामले का खुलासा हुआ है.अभी ब्लैकमेलिंग के 10 और मामलों की जांच की जा रही है ।
भोपाल नॉर्थ एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान – इस इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी । जांच में पता चला कि गैंग की ये युवतियां इस कारोबारी की दुकान पर आती-जाती थीं । उसी दौरान इनके बीच नज़दीकी बढ़ी. आठ महीने पहले आरोपी महिलाओं ने कारोबारी को अपने जाल में फंसा लिया और पांच लाख की डिमांड करने लगीं.बताया जा रहा है कि महिलाओं ने कारोबारी और उसके भाई का अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोपी महिलाओं ने अपने दो पुरुष साथियों के साथ मिलकर कारोबारी को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो उसके ख़िलाफ रेप की झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करा देंगी और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देंगी.बदनामी के डर से कारोबारी ने 80 हजार रुपए एक महिला आरोपी के अकाउंट में ट्रासंफर भी किए । लेकिन कारोबारी इससे ज़्यादा पैसे इन महिलाओं को नहीं दे पाया, बस उसके बाद ये गैंग कारोबारी को धमकी देने लगा।