आशीष रावत….पिपरिया में कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया साथ में प्रत्याशी बदलने की मांग भी उठाई गई….

मप्र में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद लगातार विरोध और इस्तीफे देखने को मिल रहे हैं । कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले के गुरुचरण खरे को पिपरिया से उम्मीदवार घोषित किया है । उम्मीदवार घोषित होने के बाद गुरुचरण खरे के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुचरण खरे को बाहरी प्रत्याशी बताकर कांग्रेस हाई कमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की है । बाहरी प्रत्याशी के विरोध में एक निजी गार्डन में कार्यकर्ता और सभी संभावित प्रत्याशी एकत्रित हुए । पूर्व विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश बेमन ने सभी प्रत्याशियों की ओर से कहा स्थानीय को टिकट दे । सभी मिलकर उसे जिताएंगे । प्रदेश के मुखिया के सामने अपनी बात रखने के लिए अग्रिम रूपरेखा भी तैयार की ।

नर्मदापुरम बेल्ट पहले ही बीजेपी का गढ़ माना जाता है । अब कांग्रेस ने इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए कई बिंदुओं पर मंथन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं । इतने मंथन के बाद दिए गए टिकट का भी विरोध हो रहा है । इस विरोध को लेकर अब कांग्रेस के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है । कांग्रेस दावेदारों की नाराजगी कैसे दूर करेगी ? यदि कांग्रेस के नेता निर्दलीय या दूसरी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है । पूर्व में भी कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के नेताओं से काफी नुकसान पहुंचा था ।