मध्यप्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है , प्रदेश में आज दिन भर बादरी छाई रही , मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है …
भोपाल चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा गया है। निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है। तूफान का असर मध्यप्रदेश पर भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग सहित ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
पश्चिमी इलाके पर दिखा असर –
निसर्ग तूफान के असर के कारण मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में रूक रूक कर बौछारें और तेज हवाएं चलना शुरु हो गई है । बुधवार दोपहर को बुरहानुपर में करीब एक घंटे तक आंधी के साथ तेज बारिश हुई है । वहीँ बैतूल और डिंडौरी सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। इनके अलावा मालवा-निमाड़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शाम तक बारिश हो सकती है। निसर्ग तूफान का प्रभाव तीन दिन तक पूरे राज्य में दिखाई देगा।
वहीँ दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर और भोपाल संभागों के जिलों में बारिश होने के अनुमान जताया है।
यहां हो सकती है भरी बारिश –
मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है ।