प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ के सम्मेलन  आयोजित किया गया था । सम्मेलन में कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि भाजपा संगठन से है…..

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है । प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा का आईना दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी भी की हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि भाजपा संगठन से है। हमारी हार होती है, तो बीजेपी नहीं, बल्कि संगठन हराएगा। एक बात और कि हमने भी ठान लिया, तो कांग्रेस को कोई रोक नहीं सकता । पंचायत और नगर निकाय के चुनाव हैं। यह प्रदेश में संदेश देगा। यह मत भूलिए कि आपको कोई बताने आएगा कि यह करिए। यही कांग्रेस में कमी है। भारतीय जनता पार्टी का जो जमीन से जुड़ा व्यक्ति है, उसे कोई बोलने नहीं जाता कि तुम जाओ, यहां घूमो, फलां काम करो। वहीं, कांग्रेस में हम इंतजार करते हैं कि कोई आए और बोले, तभी हम जाएंगे। शादी बारात, गमी में जा रहे हैं, तो अपनी बात तो कर सकते हैं। यह आज नया रवैया हमें अपनाना है। हमें हर मतदाता तक पहुंचना है, तो यह नेता नहीं जा सकते। यह जिम्मेदारी आपकी है। यह जिम्मेदारी आप निभाएंगे, तभी 2023 विधानसभा चुनाव में सफल हो जाएंगे। इस दौरान पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिग्विजय ने कहा कि मेरे कार्यकाल में एक कमी जरूर रह गई। हमने धारा 40 के अधिकार SDM को देकर बड़ी गलती कर दी, जबकि इसके लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों या वकीलों का ही ट्रिब्यूनल बनाना चाहिए। जो निष्पक्षता से काम करें। क्योंकि जिसने SDM साहब की बात नहीं मानी, उस धारा 40 की कार्रवाई हो जाती है। हमारी सरकार बनने पर इसमें बदलाव करेंगे।