rajdhani news desk – प्यार इश्क और आत्महत्या …. पन्ना पुलिस में पदस्थ महिला एस आई अनामिका सिंह कुशवाहा की आत्महत्या का कारण निकला , उसका कॉलेज का प्यार – प्रेमी कौसल किशोर के बार बार शादी के दबाव में आकर की थी आत्महत्या अनामिका सिंह के मोबाइल ने खोला राज …
पन्ना कहते हैं कि प्यार मैं जान देना सहज बात है….. और प्यार की कीमत तो वही समझ सकता है जो एक सच्चा प्रेमी होता है.…. पन्ना में कुछ इससे मिलता-जुलता ही मामला सामने आया था । पन्ना पुलिस में पदस्थ महिला एसआई अनामिका सिंह जो सिमरिया थाना की मोहन्द्रा चौकी में प्रभारी थी । अनामिका सिंह ने 3 जनवरी की रात 9:00 बजे अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जिससे पन्ना पुलिस में हड़कंप का माहौल बना हुआ था । पन्ना पुलिस को यह भी चैलेंज था कि किस कारणवश महिला एसआई ने आत्महत्या का कदम उठाया । फांसी पर झूलते मिली महिला एसआई की लाश से पूरे पन्ना पुलिस महकमे में यह चर्चा थी कि आखिर कारण क्या है । इस घटना से अनामिका सिंह के परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा था । फांसी पर झूलती अनामिका सिंह के कान में लगी ईयर फोन की लीड ने पुलिस का रास्ता साफ कर दिया । अनामिका के मोबाईल में ही आत्महत्या का राज छिपा था पन्ना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने अनामिका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली । जिससे पता चला कि अनामिका सिंह का प्रेमी कौशल किशोर ही आत्महत्या का कारण है । हलाकि पन्ना पुलिस ने अनामिका सिंह के आशिक कौसल किशोर राजपूत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस कर दिया है ।
पन्ना पुलिस की जांबाज महिला एसआई अनामिका सिंह जो सागर जिले की छिर्री थाना क्षेत्र की देवरी की निवासी थी । गरीब परिवार में पढ़ी लिखी एएसआई के पद पर नियुक्त हो गई । लेकिन किसे क्या पता था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब यह होनहार बेटी अपनी जिंदगी से हताश होकर मौत को गले लगा लेगी । लेकिन एक कहावत है कि प्यार इश्क और मोहब्बत में सब कुछ जायज है और ऐसा ही हुआ अनामिका के साथ । अनामिका के कॉलेज के दोस्त कौशल किशोर राजपूत जो बिहार के लखीसराय जिले का निवासी था । जो सागर में एक ही कॉलेज में अनामिका सिंह के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था । दोनों में दोस्ती इतनी बढ़ गई कि वह प्यार में बदल गई । अनामिका सिंह की एसआई में पदस्थापना हो गई । नौकरी के लिए प्यार से दूरियां बनानी पड़ी । अनामिका पन्ना में एस आई के पद पर पदस्थ हो गई और पन्ना जिले से सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहंद्रा चौकी प्रभारी थी । 3 जनवरी की 9:00 बजे की रात अनामिका सिंह के लिए वह पल जिंदगी का आखिरी पल बना और आखिरी रत बनकर रह गई । एसआई अनामिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पन्ना पुलिस को यह चैलेंज था कि आखिर मौत का कारण क्या है । फासी पर लटकी अनामिका सिंह से कान में इयर फोन लगा पाया गया । जिससे उम्मीद थी की कही न कही मौत का राज मोबाईल में ही छिपा है । पन्ना पुलिस ने अनामिका सिंह के फोन डिटेल निकाली । जिसमें आखरी कॉल अनामिका सिंह के प्रेमी कौशल किशोर की थी । पता चला कि कौशल किशोर अनामिका सिंह से बार बार शादी का दबाव बना रहा था । लेकिन अंतरजातीय होने के कारण परिवार वालो को यह रिश्ता मंजूर नहीं था । जिस से तंग आकर महिला जांबाज इंस्पेक्टर ने मौत को गले लगा लिया ।
पन्ना पुलिस की एक जाबांज महिला अधिकारी ने आखिर आत्महत्या क्यों की ये एक बड़ा सवाल था । जब हमने अनामिका के मोबाईल की काल डिटेल निकाली जिससे एक नाम सामने आया कौशल। पुलिस की टीम ने जब मामले की बारीकी से छानबीन की तो पता चला कि अनामिका और कौशल के बीच प्रेम प्रसंग था शादी के दबाब में अनामिका ने आत्महत्या की थी । अनामिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है । विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना