शरद विकास पांडे जबलपुर …. आपने शोले फिल्म तो जरूर देखी होगी आपको शोले में बसंती के लिए वीरू का पानी की टंकी पर चढ़ना याद तो होगा। आज कुछ ऐसा ही नजारा जबलपुर में देखने को मिला। बस इतना फर्क रहा की वीरू बसंती के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था यंहा पार्षद वार्ड में विकास न होने के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया ।
जबलपुर के हुनमान ताल क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय पार्षद श्याम कृष्ण तिवारी वार्ड में विकास नहीं होने के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गए। हुआ यु कि वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय पार्षद काफी समय से वार्ड में विकास नहीं होने से पीड़ित थे। पार्षद ने आरोप लगाए कि जबलपुर महापौर व् नगर निगम द्वारा उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं कराये जा रहे है । महापौर उनके वार्ड के कार्यो में अड़ंगा लगाते है जिस वजह से आज पार्षद जी ने पानी की टंकी पर चढ़कर नगर निगम और महापौर को शाम 7 बजे तक का समय दिया था नहीं सुनने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी ।  पार्षद के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर सुन नगर निगम के आला अधिकारी व् स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंच पार्षद जी को समझाने के प्रयास करने लगे। इसी बीच नेता प्रतिपक्छ कांग्रेस भी मोके पर पहुंचे और स्थानीय भाजपा सरकार और भाजपा जनप्रतिनिधियो पर जमकर बरसे। काफी मानमनुअल के बाद स्थानीय जनता ने दोपहर से चढ़े पार्षद जी को शाम को जबरन पानी की टंकी से नीचे उतरा स्थानीय जनता ने पार्षद जी को अस्पताल में भर्ती कराया है । जंहा उनका उपचार जारी है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता देते है आज जो निर्दलीय पार्षद जी है वो कभी भाजपा से जुड़े रहे है वर्तमान में निर्दलीय के रूप में चुनाव जीतकर आये है कभी जिस पार्टी में हुआ करते थे आज उसी पार्टी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बता रहे हैं।