नीलेंद्र मिश्रा भोपाल … पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान जनता को बड़ी राहत मिली है | केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद अब भाजपा शासित राज्यों ने वैट घटाने का फैसला लिया है । मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और त्रिपुरा जैसे बीजेपी शासित प्रदेशों की सरकार ने अतिरिक्त 2.50 रुपये प्रति लीटर टैक्स कटौती की है, इस कदम के बाद इन राज्यों में पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है | बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से जनता परेशान है, जिसके चलते गुरूवार को केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपये प्रति लीटर कम कर दी है, वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) 1 रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कम करेंगी| इस तरह केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत देंगी| वित्त मंत्री ने सभी राज्य सरकारों से वैट में पेट्रोल-डीज़ल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर में कटौती करने की अपील की थी| जिसके बाद मध्य प्रदेश में भी ढाई रुपए की कटौती की गई है|
चुनाव की घोषणा से पहले बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम केंद्र और राज्य की सरकार के लिए मुसीबत बन रहे थे | विपक्ष ऐसे बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार पर हमले कर रहा था, जिसके चलते दोनों ही सरकारें दबाव में थी| जिसके चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है, हालांकि पांच रुपए कम होने से प्रदेश वासियों को ज्यादा राहत तो नहीं मिलेगी क्यूंकि यहां लोग अन्य राज्यों की अपेक्षा महंगा पेट्रोल ले रहे है, फिलहाल एक पांच रुपए की कटौती हद तक जनता को खुश कर सकती है|
सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा “पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा प्रति लीटर 2.5 रुपए की कमी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का धन्यवाद। मध्यप्रदेश सरकार ने भी 2.5 रुपए वैट कम किया है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 5 रुपए की राहत मिलेगी”।