शेलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मप्र कांग्रेस भले ही सत्ता में है प्रदेश के मुखिया लाख दावे करें कि कांग्रेस एक जुट है । पर जमीनी हकीकत इसके उलट है । रेत के खेल में विवादों में पड़ गए प्रभारी मंत्री …
सीहोर में इन दिनों रेत को लेकर झगड़ा अब सड़को पर आ गया है । जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर आरोप है कि वो रेत के अवैध काम लिप्त लोगो को सरकच्छन दे रहे हैं । ये हम नही बल्कि प्रभारी मंत्री जिस पार्टी से है उसी के नुमाइंदे कह रहे है । कांग्रेस में फूट साफ तौर पर सीहोर में देखी जा सकती है । जिले के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्छ राहुल यादव और उनके समर्थकों ने आज प्रभारी मंत्री के पुतले को रेत में गाड़ कर जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान और अवैध उत्खनन करने वालो को सनरकच्छन देने के आरोप लगाए है । बात यही खत्म नही होती राहुल यादव सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के हाय हाय के नारों के साथ जय जय कमल नाथ के नारे लगाए । अब देखना होगा इस अनुशासनहीनता पर क्या कार्यवाही करती है पार्टी। वहीं विपकच्छ को एक ओर मौका मिलते नजर आ रहा है।