आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के पिपरिया में मानवता हुई शर्मशार । शव को कचरा वाहन में लाये अस्पताल । शव को पी एम के लिए नगर पालिका की कचरा वाहन से लाये । स्थानीय पुलिस लाई युवक का शव । 3 से 4 दिन पुरानी लाश । घटना पिपरिया शहर की है । पिपरिया के समीप हथवांस में लावारिश शव मिला है जो की 3 से 4 दिन पुराना है । जिसे पी एम के लिए नगर पालिका की कचरा वाहन में लाई थी पुलिस …
पिपरिया में आज दोपहर के वक्त स्थानीय मंगलवारा बाजार पुलिस को पास के गांव हथवांस में एक शव पड़े होने की सुचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो एक युवक जिसकी उम्र लगभग 35 साल के करीब का 3 से 4 दिन पुराना शव मिला। आनन फानन में पुलिस ने शहर के नगरपालिका से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने वाहन की मांग की। नगर पालिका ने कचरा वाहन में शव को रख पिपरिया अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी लगते ही राजधानी न्यूज़ की टीम शासकीय अस्पताल पहुंची जहाँ पर मृतक के शव को कचरा वाहन में लाया गया था । इस घटना से मृतक के परिजन भी खासे आहत हुए । घटना के बाद जब मीडिया ने अमानवीयता भरे इस कदम को उछाला तो प्रशासनिक अधिकारी बचाव करते नजर आये ।
क्या कहते हैं अधिकारी …
हथवांस में आज एक युवक के शव पड़े होने की जानकरी लगी थी जब हमने देखा तो शव तीन से चार दिन पुराना था जिसे अस्पताल तक लाने के लिए नगर पालिका से वाहन की मांग की थी । अगर शव को कचरा वाहन में लाया गया है तो में इसकी जाँच करवाता हूँ।
प्रवीन कुमरे थाना प्रभारी पिपरिया
घटना की जानकारी कलेक्टर होशंगाबाद को लगते ही कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारीयों और स्थानीय प्रशासन को जमकर लताड़ा ।
नगर पालिका परिषद् पिपरिया के पास पहले से ही एक शव पर आज तक उस वाहन का उपयोग नगर पालिका परिषद ने नहीं किया ।