आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – नव दुर्गा उत्सव में शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवी दुर्गा के दर्शनों के लिए उमड़ रही है । प्रशासन और पुलिस की सख्ती छोटे सड़क किनारे के दुकानों पर तो देखने को मिलती है पर शराब दुकानों की तरफ मुह नही करते । देर रात तक खुली हैं शराब की दुकानें । नीयम कानून इन पर लागू नही होते ….
होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आबकारी के नियमो को धत्ता बताते हुए शराब दुकान है रात के 11 के बाद भी खुली रहती हैं । फिलहाल नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है । जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने गरीब तबके सड़क किनारे दुकाने लगाने वालों को 11 बजे बन्द करने का निर्देश दिया है । पर इन शराब दुकानों पर प्रशासन की नजर नही पड़ती । रात 11,30 पर ली गई ये तस्वीर तो ये ही बया करती है । पिपरिया के इतवारा बाजार होशंगाबाद बस स्टैंड की इन दुकानों को खुला देख कर हर किसी को हैरानी होती है । पर प्रशासन चुप्पी साधे बेठ ये तमाशा देखते रहता है । आम जनता पुलिस और स्थानीय प्रशासन के वारे में कहती है शायद इनकी सेटिंग है इसलिये इन दुकानों को खुला रहने दे रहे हैं । बरहाल नवरात्रि में तो इन्हें बन्द कराइये साहब …