आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद के पिपरिया अनुविभाग में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर रहे मदन रघुवंशी के किस्से आज भी शहर में जग जाहिर हैं। श्री रघुवशी ने पिपरिया अनुविभाग में हो रहे अवैध उत्खनन अवैध कारोबार पर नकेल लगाई थी जिसके चलते इनका तबादला विधान सभा चुनाव पूर्व सागर कर दिया गया था । बतौर sdm रहते हुए श्री रघुवंशी ने पिपरिया शहर में जल संकट को भांपते हुए मछवासा नदी को पुनर जीवित करने का संकल्प लिया था जो कि लगभग पूर्ण होते होते रह गया था । आज पिपरिया sdm कार्यालय में श्री मदन रघुवंशी ने फिर कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री रघुवंशी जी के पुनः वापिसी से शहर वासियों को फिर मछवासा नदी के पुनर्जीवित होने की आस जगी है। वंही शहर में अवैध उत्खनन करने वाले व् जमीन माफियाओं में साहब की वापिसी से निराशा के भाव स्पस्ट देखे जा सकते हैं । अनुविभागीय अधिकारी के रूप में चार्ज लेते ही श्री रघुवंशी ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में एक एहम बैठक जनपद के सभागार में ली । । [rev_slider alias=”home-adv”]