आशीष रावत….पिपरिया के शहीद भगत सिंह कालेज के विद्यार्थी शिखर पलिया ने दादा व पिता की याद में किया पौधरोपण…..

पिपरिया के शहीद भगत सिंह कालेज के विद्यार्थी शिखर पलिया ने अपने दादाजी स्व. रघुराज पलिया एंव अपने पिता स्व.संजय पलिया की स्मृति में वृक्षारोपण किया । जिसमें शहीद भगत सिंह कालेज पिपरिया के कालेज प्राचार्य महोदय एवं स्टाफ व कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

पेड़-पौधों का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । इसलिए मनुष्य को अपने बुजुर्गों और प्रियजनों की याद में कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए । मेरे दादा जी और पिता जी को इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती की उनके नाम पर लगाया गया वृक्ष हरा-भरा रहे और शीतल छाया दे ।
शिखर पलिया

हर मानव पर प्रकृति का ऋण होता है जो न केवल जीते जी अपितु मरने के बाद भी रहता है । अगर हम उनकी स्मृति में उनके नाम से कोई पौधा लगाते हैं तो यह ब्रह्मभोज से भी बड़ा पुण्य का कार्य हैं ।
अरुन मोहता