ग्वालियर में होगा अब प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – कोविड 19 कोरोना के संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मप्र सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है , ग्वालियर संभाग में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है जिसे देखते हुए अब ग्वालियर में प्लाज़्मा थेरेपी से होगा इलाज …
ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में प्लाज्मा थेरेपी आज से शुरू इसका उद्घाटन ग्वालियर संभागीय आयुक्त श्री एमबी ओझा पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने किया इस अवसर पर जिलाधीश ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन अस्पताल अधीक्षक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे ।
ग्वालियर विश्व भर में कोरोना महामारी से निपटने के लिये कार्य किया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिये प्लाज्मा थैरेपी को भी अपनाया जा रहा है। ग्वालियर में भी प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से कोविड-19 के उपचार का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जयारोग्य चिकित्सा समूह के ब्लड बैंक में सोमवार को प्लाज्मा थैरेपी का कार्य शुरू किया गया। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर की उपस्थिति में प्लाज्मा थैरेपी का काम शुरू हुआ।
कोविड-19 के जो मरीज उपचार के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, उनका प्लाज्मा कोरोना पॉजिटिव मरीज के उपचार में कारगर साबित हो रहा है। इसकी शुरूआत ग्वालियर में भी की गई है। ग्वालियर ब्लड बैंक में अब प्लाज्मा एकत्र करने का कार्य शुरू किया गया है। प्लाज्मा थैरेपी के शुभारंभ अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अधीक्षक जेएएच डॉ. आर एस धाकड़ सहित चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता होगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भी मिलेगा। जो लोग कोरोना को हराकर पूर्णत: ठीक हो चुके हैं, वे लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिये आगे आएं, ताकि लोगों का उपचार इस विधि से भी किया जा सके।
कोल्ड ओपीडी का शुभारंभ
जयारोग्य चिकित्सा समूह के परिसर में माधव डिस्पेंसरी के सामने नवीन कोल्ड ओपीडी का शुभारंभ सोमवार को संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा और पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. अयंगर, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के साथ ही अधीक्षक जेएएच डॉ. धाकड़ एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।
माधव डिस्पेंसरी के सामने प्रारंभ की गई कोल्ड ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति में उपचार किया जा सकेगा। इस ओपीडी के प्रारंभ होने से आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगीं। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण मुख्य अस्पताल के बाहर ही कोल्ड ओपीडी का कार्य किया जा सकेगा। आम जनों की सुविधा के लिये चिकित्सालय में यह नई व्यवस्था प्रारंभ की गई है। नवीन कोल्ड ओपीडी में चिकित्सकों एवं स्टाफ के लिये पृथक-पृथक चेम्बर भी बनाए गए हैं ।