आशीष रावत….नर्मदापुरम जिले में आयोजित कांग्रेस मंडल सेक्टर पदाधिकारियों के सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संबोधित किया मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा पाकिस्तान की एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले बजरंग दल से बजरंगबली की तुलना करना बेहद निंदनीय है…..
नर्मदापुरम जिले की विधान सभाओं में पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने मंडल बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली । इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए पीएम मोदी के बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करने पर अपनी बात रखी । दिग्विजय ने कहा कि कर्नाटक में पी एम मोदी ने बजरंग बली का अपमान किया पाकिस्तान की एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले बजरंग दल से बजरंगबली की तुलना करना बेहद निंदनीय है । वही मप्र में शिवराज को घोषणावीर बताते हुए भाजपा के शासन काल की कमियां गिनाई । देर शाम जिले के कार्यकर्ताओं के मन की बात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल खोल कर अपनी पीड़ा दिग्विजय सिंह को सुनाई ।
सरकार गिरते ही प्रदेश में अराजकता का माहौल भाजपा ने फिर बना दिया। उन्होंने संविदा कर्मियों को परमानेंट करने और पेंशन स्कीम को सरकार बनने पर लागू करने की बात भी कही। पंचायत राज में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकार भाजपा शासन में छीन लिए गए। उन्हें दोबारा अधिकार दिलाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत का असर पूरे देश पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के जिन इलाकों से होकर गुजरी थी, उनमें लगभग 80 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है।