आशीष रावत …..नर्मदापुरम के पिपरिया में एक नहर ऐसी भी है जो इन दिनों जहरीली हो चली है , हैरत बात तो ये है कि प्रशासन इससे बेखबर है और ग्रामीण इसे जहरीली बता रहे हैं….
पिपरिया के नजदीक के गांव खापरखेड़ा की एक नहर इन दिनों जहरीली पानी का शिकार हो चली है । ऐसा ग्रामीणों का कहना है । नहर में पास बनी एक राइस मिल का दूषित पानी जा रहा है जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ता है । खापरखेड़ा की जय गिरिराज राइस मिल का दूषित पानी इस नहर में मिल रहा है । नहर में मिलते मिल के इस दूषित पानी की वजह से जानवरो की जान पर भी बन आई है । हैरत की बात तो ये है कि ये दूषित पानी स्थानीय प्रशासन को नही दिखता । नहर के पानी से किसान अपने खेतों में पानी देते है पर फिलहाल इस नहर के पानी में केमिकल युक्त दूषित पानी की वजह यहां काफी बदबू तक आती है पर प्रशासन को ये नहीं दिखता ।