ग्वालियर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर के सराफा बाजार में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया , पुलिस ने आंसू गैस के दो गोले छोड़ने के बाद तीन बदमाशों को पकड़ लिया ….

शहर के दाना ओली क्षेत्र में बदमाशों व पुलिस के बीच गुस्र्वार सुबह मुठभेड़ हो गई । पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग किया है । पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है । बदमाशों के पास से भारी सख्या में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस व बदमाशों के बीच में करीब 30 मिनट मुठभेड़ हुई । इस दौरान भारी संख्या में लोेग एकत्रित हो गए । साथ ही तीन थानों का पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है । शहर के सराफा बाजार स्थित जमनाबाई की मार्केट के पीछे विष्णु वाल्मीकि नामक व्यक्ति के मकान में तीन बदमाश छिपे हुए थे । झांसी के बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस यहां पहुंची थी । कोतवाली ग्वालियर पुलिस की मदद से मकान की घेराबंदी की गई। सुबह 9 बजे 30 से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने इस मकान को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर करने की समझाइश दी। गोलू शर्मा और सददाम नामक बदमाश ने बाहर आकर सरेंडर कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने आंसू गैस के दो गोले छोड़े तो कालू नामक बदमाश ने भी सरेंडर कर दिया। इस दौरान यहां भीड़ एकत्रित हो गई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी अमित सांघी ने मोर्चा संभाला था। लगभग 10.15 बजे चारों बदमाशों को पुलिस ले जाकर पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पिछले 20 दिन से यहां ठहरे हुए थे।जब बदमाश घर से निकल नहीं रहे थे तो पुलिस ने घर में आंसू गैस का गोला फैंक दिया। लेकिन इसके बाद भी वे घर से बाहर नहीं आए। इसके बाद एसपी ने बदमाशों को धमकी दी कि वे घर में बम फेंकने वाले हैं। जिससे घर के साथ वे भी उड़ जाएंगे। धमकी का असर हुआ और बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेण्डर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम, कालू, गोलू व एक अन्य है। इनमें तीन झांसी के और एक शिवपुरी का है। पुलिस इन बदमाशों से अब पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वजह से आए थे।