अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – पचमढ़ी सेना शिक्षा कोर के करिअप्पा कंपनी गेट पर मौजूद आर्मी जवानो को बातों में उलझाकर चोरी करने वाले आरोपियों तक भोपाल ए टी एस और होशंगाबाद पुलिस पहुंच गई है जल्द ही एक बड़े मामले का खुलाशा होशंगाबाद पुलिस कर सकती है …
पचमढ़ी 5 ओर 6 दिसंबर की दरम्यानी रात पचमढ़ी सेना शिक्षा कोर के करिअप्पा कंपनी गेट से सेना की दो इंसास रायफल मैगजीन कारतूस की चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से चोरी गए 2 रायफल, 3 मैगजीन और 3 कारतूस भी बरामद किए गए हैं । सूत्रों का कहना है कि होशंगाबाद पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरप्रीत सिंह और जगतार उर्फ जग्गा बताए जा रहे हैं । इन्हें पकड़ने में एमपी पुलिस को पंजाब पुलिस का सहयोग भी मिला है । अभी तक इस मामले की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है । वही सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द पुलिस इस मामले का आधिकारिक खुलासा करने वाली है ।