आशीष रावत….नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में विगत दिनों हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया घर में घुस कर चोरियां करने वाले सातिर पारदी गिरोह के तीन सदस्य पकड़ाए…..

पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस ने पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र राय निवासी महाराणा प्रताप वार्ड एवं ग्राम मोकलवाडा और राम विलास कालोनी में विगत दिनों हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है । चोरियां करने वाले सातिर पारदी गिरोह के तीन सदस्य पकड़ाए है । आरोपियों से 3 किलो चांदी और 50 ग्राम सोना बरामद किया है। गिरोह के चार आरोपी फरार हैं। चोरी की वारदातों का और सोना-चांदी बरामद होना बाकी है। एसडीओपी ने बताया दोनों चोरियों को पारदी गिरोह ने अंजाम दिया था। यह सोहागपुर बरुआ ढाना गांव के आसपास के रहने वाले हैं ।

गिरोह सदस्य चोरी करने वाले स्थान या घर की पहले रेकी कर चिहिन्त करते है। इसके लिए चोर भीख मांगने और मनहारी का सामान बेचने का स्वांग रचते है।चोरी करने वाले स्थान को चिहिन्त कर लेते है। फिर रात्रि में पारदी गिरोह चोरी करने से पूर्व टोना टोटका करते हैं जिसमें घर के आसपास पोटटी कर गंदगी करते हैं। गिरोह के कुछ सदस्य घर के अंदर जाते है एवं कुछ सदस्य घर के बाहर पहरेदारी करते हैं। घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह अपने पास रखे लोहे की टॉमी पिसिच हथौड़ी आरी एवं चाकू का उपयोग करते है।

चोरी का सोना बैंक में रख ले लिया कर्ज…..
आरोपीयों से पूछताछ पर पता चला कि इन्होंने पूर्व में चोरी किये गये सोने के जेवरात को मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक सोहागपुर से 90 हजार रू का गोल्ड लोन लिया था । जो दिरमबर वर्ष 2021 में रामविलास कॉलोनी हथवास से सूने घर में चोरी किये गये सोने के जेवरात को रखकर गोल्ड लोन लिया गया हैं इस मामले में यह खास बात है कि चोरो के द्वारा गोल्ड लोन बैंक का इस्तमाल चोरी के सामान को खपाने के लिये किया गया है।

तीन आरोपी गिरफ्तार, चार आरोपी फरार….
सुंदराज पिता जसमनलाल बहेलिया (20), दिलीपचंद गौड़ पिता सुखरचंद्र गौड़ (22) दोनों निवासी बरुआदाना टोला, रामशिविर पिता गयाप्रसाद पारदी (35) निवासी राला नस रुल्लागंज जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया है। काली पारदी पिता वरसनसिंह पारदी (35) निवासी बरुआढाना टोला अखिलेश पिता अलोनचंद्र पारदी (22) साल निवासी बरूआढ़ाना टोला, बादल पारदी पिता अमलेश पारदी (40) श्योपुर जिला नर्मदापुरम और बारीक मुसलमान निवासी बरुआढ़ाना टोला फरार है ।

अब भी कई चोरिया हैं अनसुलझी पहेलियां…..
पिपरिया पुलिस को भले ही अभी हाल ही में हुई चोरियों को पकड़ने में सफलता मिल गई हो पर अब भी शहर में कई ऐसे पुराने मामले हैं जो जस के तश बने हुए हैं । शहर के इंदिरा गांधी वार्ड में 09 सितम्बर की दरमियानी रात इंदिरा गांधी वार्ड के लाल जी रघुवंशी के सुने घर पर चोरों ने धावा बोल सुने मकान से 32 तोला सोने के जेवर 5 किलो चांदी सहित 60 हजार नगद चुरा ले गए । इस बड़ी चोरी की वारदात के बाद से फरियादी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक गुहार लगा चुका है पर आज तक पिपरिया पुलिस इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक नही पहुंच पाई है । इसी तरह और भी मामले हैं जिनमे पुलिस के हाथ खाली है क्या पुराने मामलों में पुलिस बड़ी चोरियों को पकड़ने का प्रयास करेगी ?