आशीष रावत….. मप्र में करीब सात साल के अंतराल के बाद पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिले में तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव नर्मदापुरम, माखननगर और बनखेड़ी जनपद में मतदान हुआ…..

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तृतीय एवं अंतिम चरण में शुक्रवार को नर्मदापुरम, बनखेड़ी और माखननगर जनपद क्षेत्र की पंचायतों में शांति पूर्वक मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने माखननगर व नर्मदापुरम जनपद क्षेत्रों के अनेक मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग की। मतदान के प्रति सुबह से ही ग्रामीणों ने रूचि दिखाई। ग्राम सरकार चुनने के लिए युवाओं, सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया। सभी मतदान केंद्रों सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही।

निर्वाचन के सुचारु संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने माखननगर में, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने नर्मदापुरम में एवं एसडीएम पिपरिया नितिन टाले ने बनखेड़ी में हर एक मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने भी माखन नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने में नर्मदापुरम जनपद में रिटर्निंग ऑफिसर तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया , माखननगर में रिटर्निंग ऑफिसर दिलीप चौरसिया एवं बनखेड़ी में रिटर्निंग ऑफिसर नीरज कटियार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 

दिव्यांगो एवं बुजुर्गो ने उत्साह के साथ किया मतदान
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। नर्मदापुरम ब्लाक की ग्राम पंचायत पवारखेड़ा के 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंगा बाई ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान दिया। ग्राम खोकरनीसा में वयोवृद्ध श्री कोमल सवारियां ने पूरे उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम पंचायत मोहारी की दिव्यांग त्रिवेणी बाई ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने जल्दी सुबह नजदीकी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान दिया। इन सभी वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि उन्हें मतदान करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। मतदान के प्रति युवाओं में भी विशेष जोश देखा गया। जिनके नाम पहली बार मतदाता सूची में आए थे उन्होंने सुबह से ही मतदान करने का मन बना कर मतदान केंद्र पहुंच कर लाइन में लगकर मतदान किया।

मतदान दलों का किया गया स्वागत
निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर लौटे मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नर्मदापुरम के सामग्री वापसी स्थल एसएनजी स्कूल में तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उईके द्वारा मतदान दलों का स्वागत किया गया।

नर्मदापुरम जनपद में 163 ,बनखेड़ी में 152 एवं माखननगर में 161 केंद्रों पर हुआ मतदान
तीसरे चरण में नर्मदापुरम जनपद की 49 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 163 मतदान केन्द्र बनाए गए। इन मतदान केन्द्रों पर 180 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 720 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्‍न कराया। इसी प्रकार बनखेड़ी जनपद की 53 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 152 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 168 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 672 मतदान कर्मी एवं माखननगर जनपद की 64 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 161 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 178 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 712 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्‍न कराया। तीनों जनपदों में कुल 2084 मतदान कर्मियों ने मतदान संपन्न करवाया। इसके अलावा सभी जनपदों में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहे।

 

कलेक्टर एवं एसपी ने की कड़ी मॉनिटरिंग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह द्वारा निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए मतदान केंद्रों की कड़ी मॉनिटरिंग की गई। उन्होंने माखननगर व नर्मदापुरम के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया तथा जिन मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धीमी है , ऐसे मतदान केंद्र के संबंधित सेक्टर आफिसर व पीठासीन अधिकारी को मतदान प्रक्रिया तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद माखननगर के ग्राम गुजरवाड़ा, आंखमऊ , खिड़िया, फुरतला, पहनतला, महेंद्रवाडी, बागरातवा डोलरिया खुर्द , खारदा , बज्जरवाड़ा , सांगाखेड़ाकला मानागांव , आरी तथा नर्मदापुरम के पंजाराकला आदि ग्रामों के मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

3 बजे तक मतदान
जनपद पंचायत – महिला- पुरुष – कुल
नर्मदापुरम -79.04 – 89.34 – 81.3
माखननगर – 85.27 – 85.05 – 84.21
बनखेड़ी – 81.26 – 84.45 – 82.14