के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – मप्र में अब उपचुनाव का बिगुल बज चूका है , प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार बड़े रोचक होते जा रहे हैं उपचुनाव , उपचुनाव से पूर्व पोस्टर वार शुरू … 

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर ग्वालियर में इस समय पोस्टर वार जारी है । पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ के दौरे पर बीजेपी और युवा मोर्चा का पोस्टर वार यहां देखा जा रहा है । स्टेशन और पड़ाव छेत्र में युवा मोर्चा ने पोस्टर लगाए है । ‘झूठ बोले कौवा काटे’ अभियान के तहत पोस्टरों पर लिखा है ‘पूछता है ग्वालियर’। पोस्टरों में काले कौवे के फोटो भी लगाए गए हैं । ‘पूछता है ग्वालियर’ अभियान के तहत बीजेपी और युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन कर रही है । जबकि शहर के कांग्रेसियों ने कमलनाथ के स्वागत के लिए पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं । इसके अलावा नारे लिखी तख्तियों के पीछे भाजपा कार्यकर्ता कमल नाथ वापस जाओ के नारे भी लगा रहे हैं और होर्डिंग के साथ काले झंडे लहरा कर दिखने के प्रयास हुए हैं । गौरतलब है कि कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त कर दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है । कमलनाथ ने कहा कि पूरी पार्टी रोकने में जुटी हुई है । सब ने पूरी ताकत लगाई कि मैं ग्वालियर न आऊं लेकिन मुझे कोई रोक नहीं पाए ।