नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयान के कारण फिर से विवादों में आ गए हैं । उन्होंने दुराचार के मामलों में भगवा धारियों के लिप्त होने पर सवाल उठाया, तो हिंदू समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है …
मध्यप्रदेश में पोस्टर वार की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार देर रात भोपाल में दिग्विजय सिंह के विरोध में पोस्टर लगाए गए है । भोपाल शहर में कई मंदिरों के बाहर पोस्टरों को चिपकाया गया है । इन पोस्टरों में दिग्विजय सिंह को मंदिरों में प्रवेश नहीं देने का जिक्र किया गया है ।परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर और साईं मंदिर सहित कई मंदिरों के बाहर दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं ।
इन पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मंदिरों के दरवाजे बंद होने का संदेश दिया गया है । इसमें निवेदक हिंदू समाज लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किसने लगाए हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है । वहीं पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है और जहां जहां यह पोस्टर लगाए गए हैं, वहां से इन्हें निकालने का भी काम शुरू किया गया है । नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव –कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं, जो जब तक मीडिया में कुछ उल्टा-सीधा बयान न दें तो उनका दिन नहीं कटता है। यह वही लोग हैं, जिन्होंने कांग्रेस को 400 से 52 पर ला दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘भगवा और हिंदुओं का अपमान करना दिग्विजय सिंह की आदत बन गई है। किसी भी कर्म का किसी भी रंग से कोई संबंध नहीं होता है। भगवा के सानिध्य में खड़े होकर भगवा को बदनाम करना निर्लज्जता की निशानी है। इसी मानसिकता के चलते लोकसभा में भी दिग्विजय सिंह की पराजय हुई। इनकी मानसिक ग्रन्थि ही खराब है ,प्रभु इन्हें सद्बुद्धि दें।