राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो -कांग्रेस सभी विधानसभा उपचुनावों वाले क्षेत्रों में गंगा जल बांटेगी , इस अभियान की शुरूआत पार्टी ने आज की है , जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल को दी गई है …
मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं । इसको लेकर राजनीतिक पार्टिया तैयारियों में जुट गई हैं । कांग्रेस भी इसमें पीछे नही है । उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके इसलिए कांग्रेस सभी विधानसभा उपचुनावों वाले क्षेत्रों में गंगा जल बांटेगी । इस अभियान की शुरूआत पार्टी आज ने करदी गई है । जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल को दी गई है ।
कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल …
27 में से 25 विधानसभा उपचुनाव अहम हैं । क्योंकि इन सभी सीटों के विधायक कांग्रेस ने धोखा देकर सरकार गिराए थे । इसलिए यहां के मतदाताओं को गंगाजल देकर अपवित्र वोट को पवित्र किया जाएगा और मतदाताओं से उपचुनाव में कांग्रेस को फिर से वोट देने की अपील की जाएगी ।
बीजेपी के इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने कांग्रेस के इस अभियान पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पहले अपने दफ्तर को पवित्र करे, इसके बाद राजनीति करे। लालवानी ने कहा कि कांग्रेस के इस अभियान से कुछ होने वाला नहीं है । क्योंकि कांग्रेस को प्रदेश की जनता जानती है ।