भोपाल डीजी पद से हटाए गए पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें बढ़ी
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – स्पेशल डीजी आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी से मारपीट की , डीजी की पत्नी से मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उन्हें पद से हटा दिया गया , वही मामले में अब श्री शर्मा की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं , ग्रह विभाग के साथ राज्य महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है , वही प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में कहा कि कानून सबके लिए एक है , दोषी कोई भी हों कार्यवाही की जाएगी …
राजधानी भोपाल के सोशल मीडिया ग्रुपों में आज स्पेशल डीजी आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उनकी धर्म पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ । बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनकी धर्मपत्नी और बेटे द्वारा ही वायरल किया गया । वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा । पुलिस मुख्यालय तक मामला दिन होते होते गरमा गया ।
क्या था मामला –
भोपाल के स्पेशल डीजी आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की किसी बात पर उनकी धर्मपत्नी से बहस हो गई । बहस इतनी बढ़ी कि पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है । पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी के और भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिनमे वो एक महिला पर आरोप लगाती हुई दिख रही हैं कि उनके पति पुरुषोत्तम शर्मा उस कथित महिला के घर क्यों आये । कथित महिला ने उनकी धर्मपत्नी को काफी समझाया पर वो समझने को तैयार नहीं थी । वीडियो वायरल होने के साथ श्री शर्मा ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी । श्री शर्मा ने महिला के साथ हुई घटना को निजी मामला बताया और अपनी सफाई में कहा की उनको अगर मेरे खिलाफ शिकायत करनी है तो वो कर सकती हैं ।
मामले में शर्मा हटाए गए –
सोशल मिडिया में वीडियो वायरल होने के साथ ही मामला गर्मा गया । बताया जा रहा है कि श्री शर्मा की धर्मपत्नी और बेटे ने ये वीडियो के साथ प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्यसचिव और डीजीपी के पास शिकायत की है । जिसके बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाने के आदेश हो जाते हैं ।
ग्रह विभाग ने दिया नोटिस –
स्पेशल डीजी आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाने के बाद ग्रह विभाग ने भी नोटिस जारी कर जबाब मांगा है । ग्रह विभाग ने नोटिस करते हुए पूछा क्यो न आप पर कार्यवाही की जाए ।
राज्य महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान –
स्पेशल डीजी आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटाने के बाद पत्नी से मारपीट के मामले में राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी कर श्री शर्मा को तलब किया है । राज्य महिला आयोग ने सीएम शिवराज से कड़ी कार्यवाही के लिए खत लिखा है ।
सीएम शिवराज हुए सख्त –
ग्रह विभाग के बाद राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया । अब प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में सख्ती बरतते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो कानून सबके लिए एक है । यदि दोषी पाए जाते हैं तो कार्यवाही होगी ।