आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया हथवांस छेत्र में कल एक युवती का शव अपने ही घर में फांसी पर झूलते पुलिस को मिला था , पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरू की,इस मामले में मंगलवारा पुलिस को एहम सुराग मिले हैं …
पिपरिया हथवांस छेत्र में एक 21 साल की युवती का शव अपने ही घर में फांसी पर झूलते मिला था। पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मंगलवारा पुलिस को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लगा पर आज इस मामले में कई सबूत सामने आएं हैं । मंगलवारा पुलिस को मिले एहम सुरागों में अब तक की जाँच से एक युवक जिसके साथ प्रेम प्रसंग था उसकी जानकारी लगी है । पुलिस ने हथवांस के ही युवक को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया है । पुलिस से जुड़े हमारे सूत्रों ने बताया कि जिस युवक के साथ मृतक युवती का प्रेम प्रसंग था उस युवक के और मृतक युवती के मोबाइलों में दोनों के परसनल वीडियो फोटो मेसेज मिलें हैं। जिस युवक का जिक्र इस मामले में सामने आ रहा है उस युवक पर पहले से ही एक और अन्य युवती की आत्महत्या का मामला दर्ज है । वहीं पुलिस से जुड़े सूत्र ये भी बताते हैं कि युवती के नाम का एक खत जो कि वायरल हो रहा है वो पुलिस अधिकच्छक को लिखा गया था उस खत में युवती ने अपने भाई पिता पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं । युवती के खत की ओरिजनल कॉपी तो पुलिस को नहीं मिली है बरहाल खत की सॉफ्ट कॉपी जरूर पुलिस को मिली है । मंगलवारा पुलिस अभी पुरे मामले की जाँच में लगी है पुलिस फ़िलहाल कुछ भी कहने से बच रही है । मंगलवारा पुलिस फोरेंसिक टीम की भी मदद इस मामले को सुलझाने में ले सकती है ।