विजय श्रीवास्तव … दमोह वित्त मंत्री की फोटो लगे थैलों में महिलाओं को बांटी गयी सामग्री ।
दमोह विधानसभा चुनाव को देखते हुए 6 अक्टूबर से चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है और आचार संहिता लगने के साथ निर्वाचन आयोग सहित प्रशासन की नजरें चौकस हो गयी हैं । लेकिन इन चौकस नजरों के सामने ही दमोह में आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन किया गया। मामला है पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह के बाजू में खुले आजीविका मिशन प्रशिक्षण केंद्र का जहां महिलाओं को बंटने आई सामग्री जिन थैलों में बांटी जा रही थी उन थैलों में प्रदेश के वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक जयंत मलैया की फोटो लगी थी । कई महिलाओं को यह सामग्री दी गई लेकिन जब कांग्रेस के सदस्यों को इस बात की जानकारी लगी और वह इस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। आनन-फानन में इस सामग्री वाले थैलों को एक कार में भर दिया गया और वहां मौजूद महिलाओं को वहां से रवाना कर दिया गया। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने इस बात की शिकायत तुरंत ही जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर जे विजय कुमार को को दी । उन्होंने तुरंत ही एसडीएम रविंद्र चोकसे नायब तहसीलदार वर्षा दुबे एवं अन्य अधिकारियों को मौका स्थल पर भेजा । इस दौरान सामग्री को जप्त करने को लेकर कांग्रेसियों और अधिकारियों के बीच कहासुनी भी हुई जहां अधिकारियों का कहना था कि मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं कांग्रेसियों का कहना था कि मामले में लीपापोती की जा रही है । वहीं जब आजीविका मिशन के प्रबंधक का कहना था यह सामग्री कुछ दिनों पूर्व बांटने के लिए आई थी लेकिन बंट नहीं पाई अचानक ही आचार संहिता लग गई जिसका ध्यान नहीं रख सके। वहीं भाजपा की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है। प्रदेश स्तर तक उठने वाले इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। जहां कांग्रेसियों का कहना है बार बार जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा द्वारा ऐसे ही सामग्री का वितरण किया जाता है वहीं स्थानीय लोग इस मुद्दे पर चुप ही नजर आ रहे हैं।