प्रमोद गुप्ता बैतूल ब्यूरो सारनी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की एबी र्टाइब कॉलोनी में विगत 48 घंटों से वन विभाग और पुलिस का दल रेस्क्यू कर रहा है लेकिन उन्हें इक्का-दुक्का स्थानों पर ही बाग के होने की सूचना मिल रही थी लेकिन सोमवार को रात 9.30 बजे के लगभग बाग बेखौफ होकर वनश्री गार्डन के आगे घूमता हुआ दिखाई दिया। जैसे वन विभाग के कैमरे के अलावा रेस्क्यू दल ने अपने कैमरे में कैद किया है बताया जाता है कि यह बाग युवा है हालांकि अभी तक बाग ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया । बताया जाता है कि शुक्रवार इस बाघ ने गाय का शिकार करने का प्रयास किया गया था लेकिन गाय का शिकार करने में सफलता नहीं मिली थी । भोपाल,बैतूल के अलावा पचमढ़ी का दल भी बाग को पकड़ने में जुटा हुआ है । सोमवार को चार अलग-अलग स्थानों पर बाग को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा गया था साथ ही शिकार के लिए पेड़ों में बकरा भी रखा गया था उसके बाद भी बाग इस पिंजरे में नहीं आया हालांकि दल के माध्यम से हर स्तर पर बाग को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वन विभाग और पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है ।