विवेक कुमार पाण्डेय … भिंड से रेत का अवैध उत्खनन उप्र तक बदस्तूर जारी है। प्रदेश में लगी आचार सहिंता से भी अवैध उत्खनन माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ता । क्या नवागत जिला कलेक्टर लगा पाएंगे अवैध रूप से चल रही जिले की रेत खदानों पर अंकुश । भिंड जिले के लहार अनुभाग के लिलवारी , अजनार धौर मटियाबली आदि जगहों पर हो रहा है अवैध खनन । सैकड़ों रेत से भरे ओवरलोड ट्रकों का हो रहा है यूपी परिवहन …
भिंड भोपाल मुख्यालय ने चुनाव के समय भिंड जिले को एक दबंग एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने वाला कलेक्टर दे दिया है । अंदरखाने से आ रही खबर के अनुसार हाल ही में भिंड जिले में पदस्थ किए गए कलेक्टर धन राजू कार्यवाही करने के लिए प्रसिद्ध रहे हैं । क्या आचार सहिंता के बीच में लहार क्षेत्र में चल रही अवैध रेत की खदानों पर नवागत भिंड कलेक्टर महोदय लगा पाएंगे अंकुश । लहार क्षेत्र में किस तरह से मशीनें लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है ये जग जाहिर है । ख़ास बात ये है कि अवैध उत्खनन में लिप्त रेत माफिया को आचार सहिंता से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। बदस्तूर मप्र की सीमा से उप्र ले जा रहे है रेत । रेत माफिया भिंड की सिंध नदी में जगह जगह से अवैध उत्खनन कर उत्तर प्रदेश भेजने में बगैर किसी डर के जुटे हैं। सूत्र बताते हैं इस कार्य में स्थानीय ग्राम पंचायत का भी सहयोग है हालांकि इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों को भी है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है । वहीं सैकड़ों की संख्या में रोजाना लहार क्षेत्र से ओवरलोड रेत से भरे ट्रक निकलने में लगे हुए हैं लेकिन जिले में पदस्थ आरटीओ केवल जिला मुख्यालय पर बैठकर कागजी कार्रवाई करते रहते है इस ओर उनका कोई ध्यान नहीं है हालांकि इस बात की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार की गई । वही विभाग की तरफ से केवल खानापूर्ति की जाती है । सूत्र बताते हैं कि लहार क्षेत्र के मड़ोरी लिलवारी मटियावली धौर आदि जगहों पर रात के अंधेरे में मशीन लगाकर जमकर खनन हो रहा है और रोजाना लगभग 2 से ढाई सौ ट्रक एवं ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं । नवागत कलेक्टर साहब जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर कितनी रोक लगा पाते हैं ।