नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो / मंडीदीप में राहुल गांधी ने शिवराज के बेटे से पनामा पेपर को लेकर कहा कि मुझसे गलती से शिवराज के बेटे का नाम कहला गया वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम था , शिवराज सिंह ने बोला कि वह मुझ पर डिफॉर्मेशन का केस लगाएंगे, लेकिन व्यापम,मिडडेमील में क्यों नही डिफार्मेशन के केस की बात करते । बहीं मोदी पर जमकर निशाना साधा कहा कि चौकीदार,और शिवराज चोर हैं । तीन लोगों के कर्जमाफ नरेंद्र मोदी ने किए हैं नीरव मोदी विजय माल्या के , किसानों के कर्ज माफ नही हुए …
रायसेन जिले के मंडीदीप में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि यह कलाकारी की राजनीति अब नहीं चलेगी बीजेपी से हर वर्ग परेशान है किसान परेशान है मजदूर परेशान है बेरोजगार परेशान है लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही कोई परेशान नहीं रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप में राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म हुआ है कांग्रेस की सरकार आने वाली है और मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही होने वाला हैं । वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन अच्छे दिन तो 3 लोगों के यहां हैं बाकी किसी के नहीं और अब यह नौबत आ गई है कि पहले नरेंद्र मोदी मंच से कहते थे अच्छे दिन तो पब्लिक चिल्लाती थी आएंगे और अब आवाज आती है चौकीदार तो पब्लिक चिल्लाती है चोर है चौकीदार चोर है । जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया था उन सभी लोगों का प्रधानमंत्री ने भरोसा तोड़ा है प्रधानमंत्री ने कहा कि 1500000 रुपए डाला जाएगा लेकिन आज तक नहीं आया नरेंद्र मोदी झूठ बोलता है । मोदी सरकार ने 3.50 लाख हजार करोड़ बड़े लोगो के माफ किये। मोदी ने किसानों का कर्ज माफ करने की बात की थी वही कभी माफ नहीं किए अब तो मेड इन चाइना ही खुलेआम देखा जा रहा है । वहीं पनामा मामले को लेकर शिवराज से माफी मांगी और कहा कि बह तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का लड़का था ।