कटनी पहुंचे कमलनाथ ने भाजपा के दृष्टि पत्र को कोरा जुमला बताया , कमल नाथ ने कहा कि आत्महत्या में नम्बर है मध्यप्रदेश , नर्मदा-गंगा को साफ करने की बात कहने वाले बैंकों को साफ कर गये।, जिला पंचायत सदस्य विद्या पटेल हुई कांग्रेस में शामिल …
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / कटनी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ आज कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के स्लीमनाबाद में आमसभा को सम्बोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने आज भाजपा द्वारा जारी किए गए दृष्टि पत्र को दृष्टिहीन पत्र और जुमला पत्र कहा। साथ ही कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है । उन्होंने प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कैसा किसान का बेटा है । कमलनाथ ने कहा कि अफ्रीका में जितनी आत्महत्या साल भर में नहीं होती उससे ज्यादा मध्य प्रदेश होती है।उन्होंने कहा कि आत्महत्या में मध्यप्रदेश नम्बर वन है। बेरोजगारी, बलात्कार, महिला पर अत्याचार में मध्यप्रदेश नम्बर वन है।
कमलनाथ ने मोदी और शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि नर्मदा और गंगा की सफाई करने की बात वाले बैंकों को साफ कर गए।
कमलनाथ ने चटकारे लेते हुये कहा कि अच्छे दिन लाने वाले कल मध्यप्रदेश आये थे। पीएम मोदी बहुत बड़े कलाकार हैं, जो अच्छे दिन लाने के वादों पर कुछ नहीं बोले। पीएम मोदी सिर्फ और सिर्फ भाजपाइयों और माफियाओं के अच्छे दिन लाये हैं जबकि आम जनता बदहाल है।
स्लीमनाबाद में हुई आम सभा मे बीजेपी को बड़ा झटका लगा। यहां क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। कमलनाथ ने यहां कटनी ज़िले की जिला पंचायत सदस्य विद्या पटेल और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनोद गोंटिया, जनता दल नेता देवीदीन को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई ।