rajdhani24X7 … मध्य प्रदेश में आज का दिन विधान सभा चुनाबों के मद्देनजर काफी एहम रहा मध्य प्रदेश में अलग अलग विधानसभाओं में कांग्रेस भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया …
कहा किसने भरा पर्चा …
ग्वालियर में मंत्री पवैया और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने भरा पर्चा ।
गुना से जयवर्धन सिंह और लक्ष्मण सिंह ने दाखिल किया नामांकन ।
सेंधवा के विधानसभा बोंदर से पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने भरा पर्चा ।
सेंधवा कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार ग्यारसी लाल रावत ने भरा पर्चा विधानसभा क्रमांक 187 के रिटर्निंग अधिकारी बीएस कलेश को सौंपा नाम निर्देशन पत्र ।
छिंदवाड़ा जिले के भाजपा पार्टी प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री विधायक चन्द्रभान सिंह ,विधायक पंडित रमेश दुबे एवम
प्रेम नारायण ठाकुर ने अपना नामाँकन दाखिल किया ।
धार विधानसभा से तीसरी बार नामांकन पत्र दाख़िल किया भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने ।
धार से कांग्रेस प्रत्याशी ने श्रीमती प्रभा सिंह गौतम नामांकन पत्र दाखिल किया ।
होशंगाबाद विधानसभा अध्यक्छ डॉ सीतासरन शर्मा ने भरा नामांकन।
पिपरिया से ठाकुर दास नागवंशी ने भरा नामांकन। 3 बहार भाजपा ने बनाया उम्मीदवार
हाटपीपल्या विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मंत्री दीपक जोशी ने दाखिल किया नामकंन।
देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा ने दाखिल किया नामांकन।
फिलहाल अभी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है …
खातेगांव से भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा ने भरा नामांकन । फिलहाल अभी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है
बदरवास कोलारस कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र यादव ने दाखिल किया नामांकन ।
मनावर भाजपा उम्मीदवार श्रीमती रंजना बघेल आज 1:30 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया । रंजना बघेल को भाजपा ने 4 बार बनाया उम्मीदवार ।
सीधी कांग्रेस पार्टी के अजय सिंह 76 चुरहट से 77 कमलेस्वर द्विबेदी व 82 धौहनी से कमलेश सिंह नामांकन दाखिल किया नामांकन । वही बीजेपी से 76 चुरहट से सरतेन्दु तिवारी 77 सीधी से केदारनाथ शुक्ला व धौहनी से कुँवर सिंह टेकाम दाखिल किया नामांकन ।
बागली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार पहाडसिहं कन्नोजे ने दाखिल किया नामांकन ।
सीहोर में ऊषा रमेश सक्सेना ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे भरा नामांकन
डिण्डौरी-शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे ने भरा नामांकन ।
अलीराजपुर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अलीराजपुर व जोबट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के दिखिल करवाए नामांकन ।
रायसेन सिलवानी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने किया नामांकन दाखिल ।
धार से विधानसभा से कांग्रेस की ओर से प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम ने दाखिल किया नामांकन।
भिण्ड की अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने भरा नामांकन। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के अरविंद सिंह भदौरिया को हराकर बने थे विधायक ।
पन्ना ब्रेकिंग समाजवादी के प्रत्याशी दसरथ यादव ने भरा अपना नामांकन । पन्ना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पहला नामांकन
भिण्ड में लहार बीजेपी प्रत्याशी रसाल सिंह ने किया नामांकन दाखिल। कांग्रेस के डॉक्टर गोविंद सिंह कल भरेंगे इसी सीट से नामांकन।
हाटपीपल्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी ने किया नामकंन दाखिल।
भिण्ड- अटेर विधानसभा से बीजेपी प्रत्यासी अरविंद भदौरिया ने भरा नामांकन । वंही कॉग्रेस प्रत्यासी हेमन्त कटारे भर चुके है नामांकन।
उदयपुररा रायसेन भगवान सिंह राजपूत निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव ।
आगर मालवा- सुसनेर के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रसिंह परिहार ने नामांकन पत्र भरा । बीजेपी के मुरलीधर पाटीदार ने भी नामांकन पत्र जमा किया ।
बालाघाट विधानसभा सीट के लिए अनुराग चतुरमोहता ने भरा नामांकन पत्र।
परसवाड़ा से तीन बार विधायक रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने नामांकन पत्र किया दाखिल ।
भिण्ड से एक्स.एम एल ए अरबिन्द भदौरिया ने भरा नामांकन