अशोक सोनी बुरहानपुर ब्यूरो – बुरहानपुर जिले में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर आज अतिक्रमणकारियों ने हमला क्र दिया। इस हमले में वन विभाग के 10 महिला वनकर्मियों को चोटें आ गई …
बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के झांझर बीट के माकोडिया जंगल में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनअमले पर वन माफियाओं ने तीर गोफन से हमला कर दिया । इस हमले में 10 महिला वनकर्मीयों को गंभीर चोटे आई हैं । फारेस्ट एसडीओ भूपेन्द्र शुक्ला घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जंहा घायलों का उपचार जारी है । तो वही वन विभाग ने वन माफियाओं के खिलाफ निम्बोला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है । बुरहानपुर डीएफओं सुधांषु यादव ने वन कर्मियों के घायल नहीं होने की बात कहते हुए गैर जिम्मेदाराना दिया ।
क्या है पूरा मामला ...
बुरहानपुर जिले के नेपानगर रेंज के जंगलों में पिछले कई महीनों से नवाडा माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने का खेल जारी है। ये वन माफिया जंगलों में पेडो की कटाई कर वन भूमि पर कच्चे टप्परे बनाकर अपना कबजा जमाने के प्रयास करते नजर आते हैं । वही दूसरी ओर जब वन विभाग इस अतिक्रमण को रोकने जाता है तो उन्हे तीर कमान और गौफन के पत्थरों का शिकार होना पडता है । वन विभाग के कर्मचारियों की संख्या कम और नवाड माफियाओं की संख्या ज्यादा होती है । जिसके चलते वन कर्मचारियों को घायल होकर जंगल से उल्टे पांव लौटना पडता है।