विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – जिले के नरसिंहगढ़ ग्राम स्थित ग्वाल मोहल्ला में एक मकान में रखी कीटनाशक दवाइयों की अवैध रूप से विक्रय होने की खबर पर कृषि विभाग के सहायक संचालक जे एल प्रजापति के निर्देशन में पथरिया एसडीओ जीपी बैस व कृषि विस्तार अधिकारी एसके सोलंकी के द्वारा छापामार कार्रवाई की । महेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के मकान में हिगंवानी निवासी राघवेंद्र सिंह के द्वारा एक कमरा किराए से लेकर कीटनाशक दवाओं का विक्रय का कार्य किया जा रहा था । जिसकी शिकायत लगातार पिछले 2 माह से मिल रही थी । शिकायत पर कार्रवाई की गई है इस दौरान उक्त स्थान को सील बंद कर दिया है । मौके पर मकान मालिक उपस्थित रहे परंतु कीटनाशक विक्रेता अनुपस्थित रहे मौके पर जेएल प्रजापति ने बताया कि कमरे को सील बंद कर दिया गया है । कीटनाशक विक्रय का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था। इस दवा विक्रेता का ना लाइसेंस मिला और ना ही मौके पर विक्रेता सामने आया, जांच अधिकारी का कहना था कि आगे की कार्रवाई पुनः की जाएगी ।