विजय श्रीवास्तव दमोह टिकिट घोषित हुई नहीं और कांग्रेस से कर दिया पर्चा दाखिल , कांग्रेस में टिकिट की घोषणा के पहले ही गुटबाजी शुरू ….
दमोह कांग्रेस पार्टी ने अभी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा नही की है। घोषणा के पहले ही गुटबाजी सामने आने लगी है । इसका पहला मामला दमोह जिले में सामने आया जहां टिकिट की घोषणा होने के पहले ही एक नेता द्वारा जबेरा विधानसभा से अपना पर्चा दाखिल कर दिया गया। लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्टी के नेता ने अपने पिता के नाम पर सीट जीतने का दावा भी ठोक दिया। कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यपद्रेश में अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है इसके बाद भी जबेरा विधानसभा से पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व मंत्री स्व रत्नेश सालोमन के बेटे आदित्य सालोमन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया । जबेरा विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के ही प्रताप लोधी विधायक है और उनकी दावेदारी मजबूत है । ऐसे में आदित्य सालोमन द्वारा पर्चा दाखिल करना गुटबाजी को उजागर कर रहा है । वहीं जब इस संबंध में सालोमन से बात की तो उनका कहना था कि उनके स्व पिता ने इस विधानसभा को अपनी मेहनत से सींचा है और यहां के मतदाता उनके साथ जुडे हुये है और पार्टी उन्हें ही टिकिट देगी साथ ही इस बात पर भी उन्होने जोर दिया कि मुर्हूत आज का था जिस कारण से उन्होने अभी पर्चा दाखिल कर दिया है । वहीं परचा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य सालोमन ने कहा कि आज मुहूर्त अच्छा था और आगे जब मुहूर्त है तब दीपावली का त्यौहार है ऐसे में उनके समर्थक व्यस्त रहेंगे इसलिए आज अपना नामांकन कर दिया है और उन्हे विश्वास है कि पार्टी उन्हे ही टिकिट देगी।