रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद सर्वविप्र महासभा का ब्राह्मण समागम एवं युवक-युवति परिचय सम्मेलन संपन्न । ब्राह्मण समाज अन्य समाजों की तुलना में सशक्त है, साक्षर हैं: सुश्री नीतू शर्मा
होशंगाबाद रविवार को स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में सर्व विप्र महासभा का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव ब्राह्मण युवाजनसभा एवं कुश्ती चैम्पियन सुश्री नीतू शर्मा, अध्यक्षता शिव चौबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, अखिलेश केशवरे, अजय दुबे, सर्व विप्र महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. मुकेश दुबे, केएन मिश्रा, ममता मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री नीतू शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वविप्र सभा द्वारा किया गया यह कार्यक्रम ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता की भावना आती है। इस आयोजन के लिये विप्र समाज की पूरी टीम बधाई की पात्र है । सुश्री शर्मा ने कहा ब्राह्मण समाज अन्य समाजों की तुलना में सशक्त है, साक्षर हैं समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज की महिला सशक्त हैं। लेकिन ग्रामीण अंचलों में अब भी महिलाएं घर तक सीमित हैं। हमें उन्हें भी सशक्तिकरण के लिये प्रयास करना होगा। मैने देश के लगभग 2 लाख से ज्यादा महिला विंग को विप्र समाज से जोडऩे का कार्य किया है और आगे प्रदेश में भी करीब 48 हजार महिला का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव चौबे ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रयास है। इसी प्रयास से समाज में एक जुटता की पहल हो रही है। मैं सर्व विप्र महासभा को इस मंच से शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि सर्व विप्र सभा के माध्यम से पं. मुकेश दुबे की पूरी टीम के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे युवक-युवति को समाज के द्वारा मंच प्रदान किया गया है जिससे हमारे युवा गांव से निकलकर समाज के मंच पर अपना परिचय दे रहे हैं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अतिथि डा. सीताशरण शर्मा ने विप्र महासभा की पूरी टीम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सम्मानित किया। उन्होंने मंच पर न बैठकर सामने ही बैठकर सभी विप्र बंधुओं के साथ इस कार्यक्रम के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्तियों को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास के लिये बधाई एवं युवा प्रकोष्ठ आदित्य ओझा और पूरी टीम को शुभकानमाएं देते हुए आगे बडऩे की बात कही। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिव अनुज बिल्लौरे और उमाकांत काशिव ने किया। आभार केएन मिश्रा एवं ममता मिश्रा ने माना । युवक-युवतियों ने दिया परिचय सर्वविप्र महासभा द्वारा आयोजित ब्राह्मण समागम एवं युवक-युवति परिचय सम्मेलन में जिले भर से आये विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच से अपना-अपना परिचय दिया। इस सम्मेलन में 42 जोड़े शामिल हुए। जिसमें 13 जोड़े शादी के लिये तैयार हो गये। जो आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन में रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधेंगे।