रूद्र प्रताप सिंह … होशंगाबाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में आयोजित बैठक में जिले के मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनीमम फेसिलिटीज की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली व्यवस्था, रैम्प, डबल डोर, महिलाओं एवं पुरूषो के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था की जानी है। कलेक्टर ने बैठक में इन सभी व्यवस्थाओं की मतदान केन्द्रवार समीक्षा की। उन्होने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयसीमा में सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मतदान केन्द्रों पर अभी भी डबल डोर, रैम्प एवं शौचालय की व्यवस्था नही हो पाई है वहां निर्माण कार्य कराकर प्रतिदिन प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस को निर्देशित किया कि एएमएफ से संबंधित प्रगति ईआरओ नेट साफ्टवेयर पर दर्ज कराये। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कार्यालय अथवा उसकी संपत्ति में आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विधानसभाओं में मॉडल पिंक बूथ तैयार कर वहां महिला
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल हुई ..
होशंगाबाद कलेक्टर ने सिवनीमालवा में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने सिवनीमालवा में ।
होशंगाबाद रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर आगामी विधानसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी सिवनीमालवा श्री रविशंकर राय से नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ आई रैली के रूकने का स्थान, वाहनों के रूकने का स्थान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर मार्किंग की जाए। उन्होंने कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए बनाये गये कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय सभी आवश्यक जानकारियां व्यवस्थित रूप से रजिस्टर में दर्ज की जाए। इसके
अलावा नामांकन फार्म प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने एआरओ कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम का रजिस्टर चैक कर उन्होंने ड्यूटी कर्मचारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में आने वाले सभी फोन कॉल्स की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें । कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय सिवनीमालवा में जारी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल के चारो कक्षो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कक्ष क्रमांक -4 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही श्रीमती पद्मा पांडे, नीलिमा यादव एवं प्रभा मेहरा को ईवीएम व वीवीपैट मशीन को जोड़ने के लिए कहा। तीनो महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता पूर्वक ईवीएम व वीवीपैट को जोड़ने पर कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में
बनाये जा रहे पिंक मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि वे निष्पक्ष रहकर संपूर्ण मतदान कार्य का संपादन करें। उन्होंनें डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण में प्रत्येक कक्ष में दो-दो
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पावर पांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी आदि प्रपत्रों को भरने का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रश्न पत्र भी हल कराये गये । इस अवसर पर एसडीओपी श्री एसएल सोनिया, तहसीलदार श्री दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार
श्री प्रमेश जैन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।