रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो / अनियंत्रित रेत के ओवरलोड डम्परों से आये दिन होशंगाबाद में हादसे सामने आ रहे हैं। तजा मामला होशंगाबाद जिले के बाबई ब्लाक के सांगाखेड़ा गांव का है जंहा डम्पर ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने डम्पर को आग के हवाले कर दिया …
अनियंत्रित रेत के ओवरलोड डम्परों से आये दिन होशंगाबाद जिले में हादसे सामने आ रहे हैं। आज बाबई के सांगाखेड़ा में एक ओवरलोड डम्पर ने सामने आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी हादसे में ऑटो में सवार एक महिला की स्पॉट पर ही मौत हो गई वंही ५ अन्य घायल हुए जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकत्सालय भेजा जंहा एक और अन्य घायल ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अज्ञात लोगो ने डम्पर को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बाबई पुलिस ने मोके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए जिला चिकत्सालय भेजा साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से डम्पर में लगी आग पर काबू पाया। घटना के बाद से छेत्र के ग्रामीण इलाकों में आक्रोश है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
बाबई छेत्र के ग्रामीणों के आक्रोश के चलते कुछ माह पूर्व दर्जनों डम्परों को आग लगाई गई थी।