रूद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद – हत्या के मामले में पेशी से लोट रहे एक युवक की आज दिन दहाड़े बाबई टोल टेक्स के नजदीक दो लोगों ने हत्या कर दी , हत्या के पीछे पुराणी रंजिश का मामला आया सामने , घटना की जानकारी लगते ही एसपी अरविंद सक्सेना ने एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात कर दिया …
होशंगाबाद से बाबई लौटते समय जासलपुर टोल टैक्स के समीप एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक युवक फैजान खान बाबई का रहने वाला बताया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि मृतक युवक होशंगाबाद 307 के मामले में कोर्ट पेशी पर आया हुआ था । पेशी से लौटते समय दो लोगों ने फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी । आरोपी पहले से ही फैजान को मारने के लिए फिराक में बैठे हुए थे । हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस ने फैजान की डेड बाड़ी को जिला अस्पताल लाये जंहा उसका पोस्टमार्टम होगा । वंही जिले के पुलिस कप्तान ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।
होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना के मुताबिक अगस्त महीने में हुए एक मामले में मृतक फैजान खान और उसके एक अन्य साथी के ख़िलाफ़ 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था । वहीं एसपी के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर ली गई है आरोपी कोई और नहीं बल्कि 307 के मामले में फरियादी पक्ष ही है । पुरानी रंजिश के चलते बाबई निवासी संजय और विजेंद्र ने मृतक फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए । आरोपियों की तलाश की जा रही है ।