रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो / जर्जर हो चुके होशंगाबाद बुधनी के बीच के नर्मदा ब्रिज कइ मरम्मत का कार्य कल से शुरू हो रहा हैं , जिसकी वजह से भरी वाहनों को डायवर्ट कर भोपल की तरफ जाना होगा , ये रहा डायवर्ट प्लान जिसके अनुसार भरी वाहनों का रूट बदला जायेगा …
होशंगाबाद नर्मदा पुल के जर्जर होने से मरम्मत कार्य कल से शुरू हो रहा है इसके लिए होशंगाबाद प्रशाशन ने भारी वाहनों के मार्ग डायवर्शन के लिए आसपास के जिला कलेक्टर, एसपी ओर जिला परिवहन अधिकारियों को पत्र लिख कर सहयोग माँगा है ।
होशंगाबाद से बुदनी नेशनल हाईवे क्रमांक 69 होशंगाबाद से बुदनी के बीच स्थित नर्मदा सड़क पुल जर्जर होने से उसमें सावलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा मरम्मत कार्य किया जाना है। इस हेतु दिनांक 05.12.18 से मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाना है । इस दौरान भारी वाहनों का नर्मदा पुल से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। होशंगाबाद से बुदनी की ओर जाने वाले वाहन एवं बुदनी की ओर से होशंगाबाद की ओर आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम रूप से हो सके इस हेतु निम्न प्रकार से मार्गों का डायवर्सन किया जाना है
1. नागपुर/बैतूल से भोपाल/इंदौर की ओर जाने वाला ट्राफिक (भारी वाहनव्हाया बैतूलटिमरनी, हरदा होते हुए इंदौर/भोपाल की ओर डायवर्ट किया जावेगा।
2 जबलपुर से आने वाले भारी वाहन व्हाया पिपरिया बरेली होते हुए इंदौर/भोपाल की ओर डायवर्ट किया जावेगा।
3. होशंगाबाद लोकल के भारी वाहन व्हाया सिवनी मालवा, टिमरनी, हरदा होते हुए इंदौर / भोपाल की ओर डायवर्ट
किया जावेगा।
होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना के मुताबिक नर्मदा पुल के रखरखाव से सम्बंधित पत्र लिखा है । कल से भारी वाहनों के रूट में बदलाव के लिए पुलिस पॉइंट लगाया जाएगा ।