राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो / विदिशा से भाजपा की सांसद व् मोदी सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने यह घोषणा की है कि अब वो 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी । इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैने मन बना लिया है, में अगला चुनाव नही लड़ूंगी, पार्टी को मैने अपनी इच्छा बता दी है ।
सुषमा स्वराज बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री हैं और विदिशा से सांसद हैं, लेकिन स्वास्थ कारणों के चलते वह लम्बे समय से विदिशा नहीं पहुंची है । जिसको लेकर विपक्षी पार्टी भी कई बार विरोध जाता चुकी हैं । पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने स्वास्थ्य के कारणों के चलते अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी । आज इंदौर में पत्रकारों के सामने सुषमा ने यह घोषणा कर दी है कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी । वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है । सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं और जबलपुर के बाद वे इंदौर पहुंची हैं ।
काफी समय से सुषमा विदिशा नहीं गई
वैसे तो विदिशा लोकसभा सीट शुरू से ही भाजपा और संघ का गढ़ रहा है । यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी भी संसदीय सदस्य रह चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लंबे समय तक सांसद रहे हैं । 2013 का विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री ने विदिशा से ही लड़ा था। इसके बावजूद भी भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पिछले दिनों विदिशा को देश के सबसे पिछड़े जिलों की श्रेणी में शामिल किया गया था। वहीं सुषमा स्वराज का विदिशा न पहुंचना बड़े सवाल खड़े करता आ रहा था अब अगर सुषमा इस सीट को छोड़ेंगी तो संभावना है कोई नया चेहरा यहां से चुनाव लड़ सकता है ।