राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो उज्जैन विधानसभा चुनावों में जंहा प्रत्याशी पूरी ताकत लगाकर जीतने का दम भर रहे हैं वंही कई जगह जनता के आक्रोश का भी सामना प्रत्याशियों को करना पड़ रहा है। उज्जैन में सत्तारूढ़ दल के विधायक और वर्तमान प्रत्याशी को एक गांव में युवक ने जूतों की माला पहना दी। सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने जमकर विधायक जी की किरकिरी करवा दी । इस घटना से बाद से ही छेत्र की जनता कहती नजर आ रही है की. जूतों से हुआ स्वागत …
उज्जैन चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कई प्रत्याशियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है तो कितनों को जनता खरी खरी सुनते हुए लोटा रही है । इसमें सत्ताधारी पार्टी के विधायकों का विरोध अधिक हो रहा है।ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है, जहां जनसंपर्क के दौरान जनता से वोट मांगने निकलने भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दिलीप सिंह शेखावत को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक युवक ने उन्हें जूतों की माला पहना दी, इससे शेखावत और समर्थक इतने गुस्साए की उन्होंने उस युवक की पिटाई कर दी।
घटना के बाद से ही शहर भर में चर्चाएं हो रही है, वही पार्टी नेताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जनता में विकास ना होने पर आक्रोश व्याप्त है और समय समय पर आक्रोश राजनैतिक दलों पर फूट रहा है ।
नागदा खाचरोद की सीट पर दोबारा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे विधायक दिलीप शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे सुबह से लगातार जनसंपर्क कर रहे शेखावत जब शाम होते होते एक गांव की ओर बढ़े उस दौरान शेखावत ने सोचा भी नहीं था और एक ऐसी घटना उनके साथ हो गई । शेखावत लोगों का आशीर्वाद मांगने और उनका समर्थन जुटाने के लिए आम लोगों से मिल रहे थे इस दौरान एक युवक को मिलने दिलीप शेखावत आगे बड़े ही थे कि युवक ने दिलीप शेखावत के गले में जूतों की माला डाल दी यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले जूतों की माला उनके गले में डल चुकी थी माला देखकर शेखावत और उनके समर्थक भड़क गए और युवक की पिटाई लगा दी हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि जूतों की माला पहनाने वाला यह युवक कौन है और कहां का है।