राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो / मतदान दिवस पर युवा आर्टिस्ट ने अपनी दादी की मतदान करते हुए ऐसी पेंटिंग रांगोली बनाई जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है …
इंदौर शहर के न्यू जीडीसी कालेज से एम ए कर रही नंदा नगर की शिखा शर्मा ने मतदान दिवस पर अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया है | शिखा ने अपने रंगों के माध्यम से अपनी दादी सुशीला शर्मा की ऐसी जीवंत पेंटिंग रांगोली बनाई जिसको देखकर हर कोई शिखा की तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाया । दरसल शिखा ने रांगोली के माध्यम से उनकी दादी की पेंटिंग बनाई थी इस रांगोली में शिखा ने अपनी दादी को मतदान करते हुए दर्शाया है । गौतरलब है की शिखा ने 2014 में रीवा मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढाई के लिए एडमिशन लिया था लेकिन अपनी रूचि आर्ट में होने से मेडिकल फिल्ड छोडकर देश विदेश में अपनी कला का नायाब नमूना पेश कर रही है । शिखा की पेंटिंग को जिसने भी देखा वो कहे बिना नहीं रह सका । इंदौर की शिखा की पेंटिंग ने पुरे प्रदेश में वाहवाही लूटी ।