राहुल शर्मा … इंदौर दिल्ली के स्वतंत्र खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमे उन्होंने सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक नागेश्वर राव के दागी इतिहास और जूनियर अधिकारी होने के बावजूद उनकी नियुक्ति पर मोदी सरकार पर आरोप लगाये …
इंदौर दिल्ली के स्वतंत्र खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी ने रविवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस की । स्वतंत्र खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी ने देश में अपनी खोजी पत्रकारिता के दम पर कई बड़े खुलासे किये हैं , जिसकी आंच में कई भाजपा नेता और मंत्री घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं | इससे पहले भी नवनीत ने महाराष्ट्र स्टेट बीजेपी इकाई के पार्टी फण्ड में 95.91 करोड़ रुपये खुद व घपला होने का सनसनीखेज खुलासा किया था इसके अलावा 4 अक्टूबर को इंदौर में ही नवनीत ने मध्यप्रदेश भाजपा के फंड से 119 करोड़ रहस्मय तरीके से गायब होने का सनसनीखेज़ खुलासा किया था । जिससे भाजपा में खलबली का माहौल बना हुआ है यही नहीं भाजपा के खजाने की जवाबदारी सम्हाल रहे प्रदेश भाजपा के कई नेताओं की जड़ें हिल गई हैं । ताज़ा मामले में नवनीत ने भाजपा नेताओं की और ऊँगली उठाते हुए राफेल डील और सीबीआई से जुड़े आकाश वर्मा को हटाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वर्मा को नहीं हटाया जाता तो बुलेट प्रूफ जेकेट के 639 की डील का जिन्न सीबीआई से बाहर आ जाता जिसमे कई उधोगपति,नेता,और राष्ट्रीय स्तर के मंत्री भी जांच के दायरे में आ जाते जिसको दबाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है ।