राहुल शर्मा इंदौर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ ही अपने दो दिनों के मालवा-निमाड़ दौरे की शुरुआत की। राहुल आज सुबह इंदौर पहुंचे और यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे । यहां उन्होंने पारंपरिक सोला पहनकर बाबा महाकाल की पूजा की। राहुल ने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
कमलनाथ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया मौजूद रहे।
राहुल ने दर्शन के बाद उज्जैन के दशहरा मैदान पर एक आम सभा को संबोधित किया । इसके बाद वो झाबुआ पहुंचें । राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए सभा स्थल के चारों ओर एसपीजी और स्थानीय पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही ।
झाबुआ में कॉलेज ग्राउंड पर आम सभा में राहुल मोदी सरकार और शिवराज पर जमकर बरसे । देर शाम इंदौर में बड़ा गणपति से रोड शुरू होकर ,मल्हारगंज, लोहारपट्टी, इतवारी बाजार, मालगंज, नरसिंह बाजार चौक, बाम्बे बाजार चौक, जवाहर मार्ग, इमली साहिब गुरुद्वारा, प्रिंस यशवंत राव रोड होते हुये राजवाड़ा चौक पहुंचा । राहुल के इंदौर में रोड शो के दौरान हजारो की संख्या में इंदौर वासियो ने स्वागत किया। राहुल आज इंदौर में रुकेंगे ।                                                                         इंदौर में राहुल गाँधी का रोड शो … ind