राहुल शर्मा इंदौर /आलोक सिंह नरसिहपुर … भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तेंदूखेड़ा से विधायक संजय शर्मा ने आज राहुल गाँधी के समक्छ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। भाजपा विधायक के यकायक कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया। इस घटना ने भारतीय जनता पार्टी के इस विधान सभा चुनाव में अबकी बार दो सो पार के सपने को चूर चूर कर दिया । कभी मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रिय रहे विधायक संजय शर्मा अब कांग्रेस में सुरेश पचौरी के प्रिय हो गए है । कांग्रेस में आज भाजपा के विधायक के शामिल होने से ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्छ कमल नाथ के उस बयान को आज और बल मिल गया जिसमे कमल नाथ ने कहा था कि भाजपा के कई विधायक और मंत्री हमारे सम्पर्क में हैं। राजनैतिक हलकों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदूखेड़ा विधायक के अलावा पार्टी के अन्य विधायक और कई कद्दावर नेता चुनाव के पूर्व भाजपा से इस्तीफा दे सकते है । संजय शर्मा के समर्थक नरसिहपुर छेत्र से अन्य भाजपा के कद्दावर नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में आ सकते है। वंही विधायक संजय शर्मा के पार्टी छोड़ने के पीछे होशंगाबाद संसदीय छेत्र के भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह को तेंदूखेड़ा से भाजपा की टिकिट देना बताया जा रहा है जिसके पूर्व ही संजय शर्मा ने भाजपा से अपना दामन छुड़ा लिया ।
तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा में उन्हें घुटन हो रही थी । पार्टी छोड़ते ही भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर बुराइयां गिनाने लगे विधायक जी ।