विकास पांडे … जबलपुर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है आज जिला कांग्रेस ने शहर में स्वास्थ्य सुविधाओ की बिगडते हालत पर धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन को कटघरे में खड़ा किया । कांग्रेस के आरोप है कि अब तक शहर भर में डेंगू से 100 के करीब मरीजों की मौत हो चुकी है पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है। वंही जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को अब कांग्रेस चुनावी मुद्दा बनाकर भुनाने में लग गई है …
जबलपुर इस बार के विधानसभा चुनाव मे बीते 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने का कोई भी मौका छोड़ नही रही है । जबलपुर मे कांग्रेस ने अब राज्य औऱ नगर सरकार को घेरने के लिए ड़ेगूं बीमारी का सहारा लिया है । जबलपुर के सिविक सेंटर मे आज कांग्रेसींयो ने ड़ेगूं स्वाईन फ्लू जैसी अन्य बीमारीयों को लेकर धरना दिया है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस जिले का विधायक स्वास्थ्य राज्य मंत्री हो और उनके ही जिले मे ड़ेगूं जैसी घातक बीमारी से सैकड़ो लोगो की मौत हो जाए ऐसे मंत्री को अपनी गलती स्वंय ही स्वीकार कर लेना चाहिए । कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की माने तो जबलपुर जिले मे ड़ेंगू जैसी बीमारी से अभी तक 100 से ज्यादा मौते हो चुकी है पर जिले का स्वास्थ्य विभाग ये आकड़ा देने मे असफल है उन्होने हाल ही मे जबलपुर आई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आर्शीवाद यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिले मे लगातार बीमारी से मौत हो रही है इसकी जानकारी लेने की वजह सीएम हाथ हिलाते हुए शहर से चले गए । स्वास्थ्य अमला आज तक इसका पता नही लगा सका कि अखिर एकाएक क्यो ड़ेगूं से मौत का आकड़ा बढ़ गया है । फिलहाल कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि सरकार के खिलाफ हमारा ये प्रदर्शन जारी रहेगा भले ही इसको आचार संहिता का उल्लघंन माना जाए ।