विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / जबलपुर जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे वैसे चुनावी संग्राम देखने को मिल रहा है.. जहाँ एक तरफ प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में वोट मांगने के लिए जन संपर्क में निकल रहे है.. तो वही उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र के कस्तुरवा गाँधी वार्ड में बस्ती के लोगो ने वोट देने से इंकार किया है…
जबलपुर हम बात कर रहें है. जबलपुर की सर्वोदय बस्ती में लोगों को आशियाने उजड़ने का डर सताने लगा है, इसलिए बस्ती के लोगों का कहना है की अगर मकान की रजिस्ट्री नहीं मिली तो वोट नहीं देंगे । पूरी बस्ती में ऐसे दर्जनों बोर्ड लगे हैं जिन पर लिखा है ‘रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं। बस्ती वालो का साफ़ कहना है कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक स्वस्थ मंत्री शरद जैन जिनसे कई बार बस्ती की बात की गयी पर वो साफ़ मिलने से इंकार कर देते हैं । जब जब उनसे अपनीं बस्ती की समस्या लेके जाओ हम बस्ती वालो को बाहर से बहाना बना के भगा दिया जाता है । बस्ती वालो का साफ़ कहना है. शरद जैन कभी भी बस्ती में नहीं आते ना बस्ती में फैली बीमारी का निराकरण किया गया । 15 सालो से क्षेत्रीय विधायक है लेकिन कभी बस्ती में नज़र नहीं आते.. इस लिए बस्ती वालो ने वोट देने से इंकार कर दिया चाहे वो भाजपा का हो या कांग्रेस या फिर किसी भी दल का हो हम किसी को भी वोट नहीं देंगे।।बस्ती वालो का साफ़ कहना हैं. जो हमारी बस्ती के मकानों की रजिस्ट्री करवाएगा हम उसको ही वोट देंगे ।
वही ‘रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं, रजिस्ट्री करवाओ और वोट लो’. इस मामले में जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है आचार संहिता के कारण किसी से कोई वादा नहीं किया जा सकता । लोगों को समझाने की कोशिश जरूर की जाएगी कि वे मतदान करे , वहीं प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है की कार्रवाई तो विधि सम्मत ही होगी, बस्ती में तहसीलदार को भेज कर उनकी समस्या सुनी जाएगी जो भी वैधानिक प्रावधान उनको अवगत कराया जाएगा।।
क्या इन गरीबों को अपना घर छोड़ना पड़ेगा । जाहिर सी बात है कि चुनाव है तो मौका दोनों का है वोटर भी चाह रहा है कि नेता उनसे कोई वादा करें, क्योंकि इस बार जरूरत दोनों तरफ बराबर की है. नेता को वोट चाहिए और लोगों को सुविधा चाहिए । 20 हजार वोटरों के लिए नेता वादा जरूर करेंगे क्योंकि चुनाव में एक-एक वोट जरूरी है और यहां तो मामला हजारों वोटों का है. इसलिए ऐसा मन जा रहा है कि नेता वादा करने से नहीं चूकेंगे ।