विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / जबलपुर की पूर्व विधानसभा मे कल रात साड़ी बांटने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का आपस मे विवाद हो गया । मामूली रूप से शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी होते हुए फायरिंग होने लगी ।देर रात हुई घटना को जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने कहा कि हथियारो के जमा करने के बाद भी कल रात की घटना में फायरिंग होना न सिर्फ आचार संहिता उल्लंघन है बल्कि आपराधिक घटना भी है उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरी घटना की जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । कलेक्टर छवि भारद्वाज ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट जबलपुर एसपी अमित सिंह से भी मांगी है पुलिस की रिपोर्ट के बाद संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस भेजा जाएगा । हालांकि कल हुई घटना की अभी तक निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट तलब नही की है । गौरतलब है कि कल रात को उपजे विवाद में भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर और कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के कार्यकर्ताओ ने विवाद करते हुए फायरिंग करते हुए पत्थरबाजी की गई।
वंही इस घटना के बाद से छेत्र में दहशत का माहौल है। वंही स्थानीय पुलिस पर इस घटना से सवालिया निशान लगता है कि जब चुनाव आचार सहिंता के पूर्व ही हथियारों को पुलिस ने जमा करा लिया गया था फिर कैसे फायरिंग हुई ?