विकास पांडे जबलपुर क्राइम ब्रांच ओर ओमती थाना पुलिस ने आज एक हवाला रैकेट को पकड़ा है , हवाला की रकम लेने आये दो युवको को रंगे हाथों पकड़ा गया है , रैकेट में अभी अन्य लोगो की भी शामिल होने की जाँच क्राइम ब्रांच कर रही है, हवाला के 14 लाख 80 हजार रुपया जप्त कर आयकर विभाग को जानकारी दी गई …
जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र मे बड़ी रकम की सप्लाई मिलने की सूचना पर क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर दो युवको को हिरासत मे लिया है । पकड़े गए युवको के कब्ज़े से पुलिस ने 14 लाख 80 हज़ार रूपए बरामद किए है। पुलिस ने ओमती थाना क्षेत्र से मुकुल पटेल और अतुल नामक शख्स को गिरफ्तार किया है जो इस रकम की डिलेवरी लेने आए थे । पुलिस ने दोनो के कब्ज़े से 100, 200 500 और 2000 के नोट की गडडी बरामद की है। पुलिस ने रकम को हवाला का होने का अंदेशा जताया है। सूत्रो के मुताबिक रकम कटनी निवासी किसी देवेन्द्र नामक शख्स ने डिलेवर की थी जिसकी पतासाजी मे पुलिस जुट गई है। सूत्र बताते है कि ये नगदी किसी चैरसिया जी की दुकान से मिलना बताई जा रही है । पुलिस को ये भी अंदेशा है कि इस रकम का उपयोग चुनाव मे होने को था । बहरहाल इस पूरे रैकेट मे अभी करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है । मामले की जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को दे दी है ।